हावड़ा: माँ गंगा के कृपा से हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर नित्य संध्या आरती बिगत 13 वर्षो से चली आ रही है। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष 30 मई संध्या 5 बजे से गंगा दशहरा के सुभ अवसर पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे माँ गंगा की महा आरती के साथ गंगा उद्गम की नृत्य नाटिका एवं संगीत मय कीर्तन होगा। आप स-परिवार बंधु बांधव के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर जीवनदायिनी माँ गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लें।

Baat Hindustan Ki Online News Portal