कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मिड डे मील में छिपकली, मेंढक और सांप के बाद अब कीड़ा मिला है। इस घटना को लेकर रविवार को मुर्शिदाबाद जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अस्वच्छ व दूषित खाना बनाने की शिकायत की और आंगनबाड़ी केंद्र के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि प्रशासन की ओर से जांच का आदेश दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जिले के खरग्राम प्रखंड अंतर्गत खरग्राम चंडी मंडपतला के आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों में खाना बांटने के बाद एक कीड़ा खाने में नजर आया। हालांकि उनमें से कुछ ने तुरंत खाना फेंक दिया, जबकि कुुछ ने खाना खाया था। खरग्राम बीडीओ बापी धर ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्र पर एक टीम भेजी है। वे मामले की जांच करेंगे। पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। दूसरी ओर मुर्शिदाबाद जिला शिक्षा विभाग ने खरग्राम के ब्लाक पदाधिकारी से पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी है। खरग्राम ब्लाक पदाधिकारी को जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।