अजमेर-अजमेर पुष्कर के नाग पहाड़ पर स्थित सावित्री माता मंदिर के लिए चलाए जा रोप वे में तेज आंधी और तकनीकी कमी आ जाने की वजह से यात्री अचानक फंस गये यात्री ,रोप वे में फंसे यात्रियों में मौजूद मनीषा ने बताया कि शाम के समय अचानक तेज आंधी चल रही थी और तभी रोपवे अचानक रास्ते में रुक गया सभी यात्री घबरा गए रोपवे में करीब 3 ट्रोलियां थीं जिनमें यात्री मौजूद थे। करीब 13 मिनट तक यात्री इन्हीं ट्रॉलियों में बीच रास्ते में अटके रहे। करीब 13 मिनट बाद व्यवस्था सामान्य होते ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच गए।
*तकनीकी खराबी की वजह से खड़ी हुई समस्या*
निदेशक प्रेमांशु देवनाथ ने बताया कि रोपवे में तीन ट्रैलियों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तेज आंधी की वजह से रोपवे को बीच में ही रोकना पड़ा था रेस्क्यू टीम को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी जांच करने पर पता चला कि रोपवे के 1 चक्के की रस्सी भी उतर गई थी जिससे समय रहते ठीक कर दिया गया इसे ठीक करने के लिए कुछ समय के लिए पावर कट भी करना पड़ा था जिसकी वजह से यात्रियों को 13 मिनट तक बीच में अटके रहना पड़ा सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है वही रोपवे सर्विस वापस शुरू कर दी गई है