झांसी 27 मई को थाना पूंछ क्षेत्र में देर रात तगादा करके आ रहे सीमेंट कारोबारी के सेल्समैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 19 लाख रुपए लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
लूटकांड की योजना अपना कर्ज चुकाने के लिए सेल्समैन ने खुद कराई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी और बाइक मोबाइल फोन बरामद कर लिए है।
27 मई की देर रात सीपरी बाजार के सिद्धेश्वर नगर निवासी दीपेंद्र पुत्र जगत सिंह ने पूछ पुलिस को सूचना देते हुए बताया था की वह सीमेंट कारोबारी सीपरी मिशन कंपाउंड निवासी अजय साहू का व्यापारी संजय अग्रवाल से 19 लाख रुपया लेकर वापस घर आ रहा था। तभी पूछ थाना क्षेत्र में जैसे वह घुसा तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च झोंक कर 19 लाख रुपया लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना संदिग्ध लगने पर जब दीपेंद्र के संग कराई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उस पर काफी कर्जा है, और इतने रुपए देख कर उसका मन बदल गया था और अपने साथी के साथ लूटकांड की घटना का योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी दीपेंद्र के साथी मनोज को गिरफ्तार कर दोनो के कब्जे से लूट के 19 लाख रुपय बाइक, मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया है।