बिजनौर शहर में देर रात एक कॉलोनी में 6-7 डकैतो ने घर पर धावा बोलकर परिवार के लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बनाते हुए घर में रखी लगभग 3 लाख की ज्वेलरी और कुछ नकदी लूट कर फरार हो गए हैं ये गहने अभी नई नवेली दुल्हन शादी में अपने साथ लेकर आई थी,इस दौरान काफी देर तक बदमाश परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बनाए रहे परिवार में एक युवक की अभी मार्च में शादी हुई थी ये गहने शादी में आए थे।