बकाया डीए समेत कई मांगों को लेकर हावड़ा जिला संग्रामी संयुक्त मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया और जिला शासक को ज्ञापन सौंपी गई है. प्रदर्शनकारियों ने अपना कार्यक्रम हावड़ा में महात्मा गांधी रोड स्थित बंकिम ब्रिज के नीचे दोपहर में बैनरों और पोस्टर के साथ प्रदर्शन शुरू किया।आंदोलनकारियों ने ए आई सी पी आई के नियमों के अनुसार बकाया डीए के भुगतान, विभिन्न सरकारी संस्थानों के रिक्त पदों में पारदर्शिता सहित न्युक्ति और विभिन्न प्रतिशोधी तबादलों को वापस लेने के खिलाफ यह विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal