Breaking News

दरभंगा वालो के लिए खुशखबरी,15 जून से सभी के लिए खुल जाएगा तारामंडल

 

 

जाहिद अनवर राजु

 

दरभंगा–निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार  उदयन मिश्रा द्वारा तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा में प्रभारी पदाधिकारी-सह-प्राचार्य, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा  संदीप तिवारी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त निदेशक द्वारा समीक्षा बैठक कर विभिन्न समस्याओं के निदान के साथ तारामंडल को 15 जून 2023 से संचालन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि तारामंडल भवन का हस्तांतरण अतिशीघ्र संवेदक से लिया जाय। उन्होंने संवेदक के प्रतिनिधि तथा कार्यपालक अभियंता, भवन संरचना प्रमण्डल, दरभंगा को निदेशित किया गया कि तारामंडल देखने आने वाले आम-जन के सुविधा के लिए तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा के नाम का इंडिकेशन साइनेज बड़े साईज में तारामंडल गेट सं. – 03, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कादिराबाद, दरभंगा चौक एवं दिल्ली मोड़ के पास लगवाया जाय, तारामंडल के चाहरदीवारी की ऊँचाई को बढ़ाया जाय एवं उस पर कंटीला तार लगवाया जाय। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा तारामंडल के सामने सड़क पर जलजमाव की समस्या के निदान हेतु नगर आयुक्त, दरभंगा को नाला निर्माण हेतु अनुरोध पत्र देने हेतु निदेशित किया गया। प्रभारी पदाधिकारी, तारामंडल को निदेशित किया गया कि 15 जून 2023 से आम-जन के लिए तारामंडल को संचालित किया जाना प्रस्तावित है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, लोक मीडिया, सरकारी एवं प्राइवेट स्कुलों के प्राचार्य, पम्पलेट एवं सोशल मीडीया के माध्यम से करावें, ताकि आमजन को तारामंडल खुलने की जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि कि तारामंडल में आमजन को शो देखने हेतु ऑनलाईन/विशेष परिस्थिति में ऑफ लाईन माध्यम से टिकट बुकिंग का प्रावधान होगा। साथ ही उन्होंने दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल शो दिखाने हेतु निदेशित किया गया। तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा में 2डी एवं 3डी के लिए अलग-अलग प्रवेश/आरक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य दर्शक वर्ग के 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 2डी के लिए 20 रूपये एवं 3डी के लिए 30 रूपये प्रति व्यक्ति तथा 15 वर्ष से ऊपर के दर्शकों के लिए 2डी के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति एवं 3डी के लिए 70 रूपये प्रति व्यक्ति, प्रधानाध्यापक के स्तर से प्रेषित 20 स्कूली छात्र/छात्राओं के समूह को 2डी के लिए 10 रूपये प्रति छात्र/छात्रा एवं 3डी के लिए 20 रूपये प्रति छात्र/छात्रा, स्कूल/शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों द्वारा 150 सीट वाले ब्लॉक बुकिंग हेतु 2डी के लिए 10 रूपये प्रति छात्र/दर्शक एवं 3डी के लिए 20 रूपये प्रति छात्र/दर्शक शूल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ विदेशी पर्यटक एवं उनके साथ 03 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए 2डी के लिए 100 रूपये प्रति व्यक्ति एवं 3डी के लिए 200 रूपये प्रति व्यक्ति शूल्क निर्धारित किया गया है। प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक के 300 सीट के सभागार आरक्षण के लिए 30,000 रूपये एवं जी.एस.टी. अतिरिक्त देय होगा। इसके साथ ही 5,000 रूपये सुरक्षित जमा राशि जमा कराना होगा।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *