जाहिद अनवर राजु
दरभंगा–दरभंगा जिला इन दिनों काफी सुर्खियों में बना है। यौन उत्पीड़न का एक मामला शांत भी नहीं होता है की दूसरा मामला सामने आ जाता है। न रिश्तों की परवाह और न ही उम्र का ख्याल।
हैवानियत का ये हाल है की दरिंदे उम्र तक का लिहाज नही रखते बस उन्हें अपनी हवस पूरी करनी रहती है। प्राप्त सूचना अनुसार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक युवक ने 4 वर्षिया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है! महिला थाना को दिए आवेदन में बच्ची की मां ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे घर से बाहर सामान लाने गई, उसी दौरान गांव के ही मुन्ना यादव के 15 वर्षीय पुत्र ने उसकी पुत्री को छत पर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जैसे ही बच्ची की मां पहुंची युवक भागने का प्रयास करने लगा। युवक को पकड़कर गांव के कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी। गांव के लोग चौकीदार को घटना के बारे में बताया तो चौकीदार ने कहा गांव का मामला है मिल बैठकर बात कर मामला को खत्म कर दिया जाए, लेकिन बच्ची की मां चौकीदार की बात को ना मानकर सिंहवाड़ा थाना गई। जहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि थानाध्यक्ष छुट्टी पर हैं। मामला दर्ज अभी नहीं होगा। बच्चे की मां गांव से निकलकर महिला थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि बच्ची की मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की तहकीकात कर कारवाई की जाएगी। हालांकि कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई है की महज अपनी दुश्मनी निकलने के लिए इस तरह का झूठा आरोप लागया जाता है। ये घटना कितना सही है पुलिस जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal