Breaking News

दुर्गा पूजा के पहले शुरू हो सकती है हावड़ा मैदान से मेट्रो रेल की सेवा

 

हावड़ा. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर हावड़ा नगर निगम और सिटी पुलिस संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी, डीएम मुक्ता आर्या और निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन का जायजा भी लिया है. शुक्रवार को निगम मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने से हजारों की संख्या में यात्री हावड़ा मैदान स्टेशन पर उतरेंगे. निश्चित तौर पर भीड़ बढ़ेगी. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैठक कर कई सारे फैसले लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा मुद्दा पार्किंग को लेकर है. निगम ने हावड़ा मैदान के आसपास कुछ खाली जगहों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है. मेट्रो सेवा शुरू होने के पहले ही पार्किंग के लिए जगह तय करना होगा, क्यों कि अधिकतर यात्री बाइक और साइकिल से ही यहां आयेंगे.

 

डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि इसके अलावा मंगलाहाट व्यवसायियों से भी फिर से बैठक की गयी है. बैठक साकारात्मक रहा है. मालूम रहे कि निगम की ओर से मंगलाहाट व्यवसायियों को हाट के दिन बदलने का प्रस्ताव दिया गया है. सोमवार और मंगलवार के बदले शनिवार और रविवार को हाट लगाने के लिए कहा गया है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस संबंध में निगम चेयरमैन ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस मसले पर साकारात्मक फैसला होगा और अगर ऐसा होता है, तो इसका लाभ मंगलाहाट के व्यवसायियों को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को हाट लगाने से भीड़ बेकाबू नहीं होगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रहेगी.

About editor

Check Also

मधुबनी जिलाधिकारी रात में जरूरतमंदों के बीच पहुंच किया कंबल का वितरण

MADHUBANI BIHAR     मधुबनी : BAAT HINDUSTAN KI BURO:  कड़कड़ाती ठंड और भयंकर शीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *