
हावड़ा. नीदरलैंड में 28 जुलाई से सात अगस्त तक अंडर 31 जूनियर वर्ल्ड ब्रिज चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में यूरोप, अमेरिका के अलावा विभिन्न एशियाई देशों के प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. भारत से भी एक टीम नीदरलैंड के लिए रवाना होगी. इसके पहले भारतीय प्रतियोगियों के चयन करने के लिए उत्तर हावड़ा के सलकिया में पिछले दो दिनों से कैंप चल रहा है.

यह कैंप ब्रिज फेडरेशन ऑफ इंडिया और वेस्ट बंगाल ब्रिज एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित है. इस कैंप में केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बंगाल के कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया है.

वर्ष 2018 में ब्रिज चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता ब्रिज खिलाड़ी शिवनाथ दे सरकार अभी भारतीय कोच हैं. उन्हीं की देखरेख में यह कैंप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि कुल प्रतियोगियों में छह खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. ये छह खिलाड़ी नीदरलैंड भेजे जायेंगे. कैंप में पहुंचे सांग्निक राय ने बताया कि इस बार भी भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा.

Baat Hindustan Ki Online News Portal