मधुबनी: भाजपा सरकार के द्वारा 9 साल की बर्बादी के खिलाफ और जाति गणना , महगाई ,बेरोजगारी ,संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग, किसानो की आय दुगुना करने , उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने ,दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश के खिलाफ और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर महागठबंधन के आव्हान पर राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत 15 जून 2023 दिन वृहस्पति वार को प्रखंड कार्यालय जयनगर के समक्ष समय 11 बजे दिन से धरना देने का आव्हान किया गया है। तमाम किसान मजदूर गरीब दलित छात्र नौजवान व्यापारी बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि तथा न्याय पसंद साथियों से महागठबंधन का अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या लोग में भाग ले और धरना को सफल करें ।
आज इस अवसर पर जयनगर, महागठबंधन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 जून 2023 को आयोजित प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना को सफ़ल बनाने हेतु भाकपा माले ने प्रचार गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किये।इस अवसर पर उपस्थित थे प्रखंड सचिव भूषण सिंह ,भाकपा के अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत, माकपा के अंचल मंत्री कुमार राना प्रताप सिंह, जदयू अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, राम अधार ठाकुर व अन्य विशिष्ट जन।