
बुधवार रात 11:30 बजे के आसपास हावड़ा से कोलकाता की ओर कंटेनर लदे एक ट्रक जब द्वितीय हुगली सेतु के ऊपर पहुंची तो अचानक इंजन में आग लग गई ,आग देखते ही चालक गाड़ी को सेतु के ऊपर एक किनारे खड़ा कर आनन-फानन में गाड़ी से नीचे उतर गया ।

गाड़ी में आग लगने की जानकारी कार्यरत पुलिसकर्मियों को दी गई ,जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पहुंचे और दमकल को खबर दी गई, दमकल की 2 गाड़ियां पहुंच आग को बुझाया इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, वहीं इस घटना के कारण सेतु के ऊपर कुछ क्षण के लिए गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई बाद में गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटाने के बाद सेतु पर आवागमन पुनः चालू हुआ।

Baat Hindustan Ki Online News Portal