आरएसएस की कार्यकर्ता सुनैना होले के खिलाफ हावड़ा के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
हावड़ा. आरएसएस की कार्यकर्ता सुनैना होले ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अशब्द का प्रयोग कर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट की वकील देबलीना दास ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद देबलीना दास ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सिर्फ बंगाल का अपमान नहीं, बल्कि महिला जाति का अपमान है. उन्होंने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है. हम सबों को बोलने की आजादी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सोशल मीडिया को आधार बनाकर अपशब्द और गंदे शब्दों का प्रयोग करें. आपके शब्दों का चयन ठीक होना चाहिए. देबलीना ने कहा कि हावड़ा सिटी पुलिस और बंगाल पुलिस संयुक्त रूप से इस घटना की जांच करे और महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार करके कोलकाता ले आये. उन्होंने कहा कि सुनैना होले इसके पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी हैं. वह गिरफ्तार भी हुई थीं. अभी पर उनपर कई मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं. पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर अदालत में पेश करे.