हावड़ा. मामूली काम के लिए शहरवासियों को अब हावड़ा नगर निगम मुख्यालय में बार-बार आने की जरूरत नहीं होगी. उसी दिन उनकी शिकायतों को दूर कर दिया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार से ‘एक डाके समाधान’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत छोटी समस्याओं का निदान किया जायेगा. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि अक्सर बड़ी समस्याओं के कारण छोटी समस्यायों पर ध्यान नहीं जाता है और लोगों को बार-बार निगम मुख्यालय आना पड़ता है. अब ऐसी नौबत नहीं आयेगी. एक दिन में लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा
Baat Hindustan Ki Online News Portal