हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत दोलईपाड़ा इलाके में आगे निकलने की होड़ में मेटाडोर और ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक महिला का हाथ पूरी तरह पिस गया. महिला ऑटो पर सामने की सीट पर बैठी थी. उसे बेहद गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता का नाम रेबा दास है. उसकी हालत नाजूक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह रेबा रोजाना की तरह उलबेड़िया के गोरूहाटा से ऑटो पर सवार हुई थी. बताया जा रहा है कि मेटाडोर और ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे. मेटाडोर पीछे था. दोनों वाहनों के बीच ओवरटेक होने लगा. मेटाडोर बांयी ओर से ओवरटेक करते हुए आगे निकलने की कोशिश करने लगा और इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच घर्षण हो गया और इसी घर्षण में रेबा का बांया हाथ पूरी तरह पिस गया. वह सड़क पर गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजूक होने की वजह से उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने सर्जरी की है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मेटाडोर का पता लगा रही है.
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …