हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत इच्छानगरी इलाके में तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में बमबाजी भी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को यहां के एक प्राथमिक विद्यालय में पंचायत चुनाव में की गयी तैयारियों को लेकर आइएसएफ की बैठक चल रही थी. आरोप है कि इसी समय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बैठक समाप्त करने के लिए कहा. यही से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और यही बहस हिंसक झड़प में बदल गयी. इसके बाद पूरा इलाका बम की आवाज से थर्रा उठा. बताया जा रहा है कि इस झड़प और बमबाजी में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आइएसएफ नेता अजीजुल रहमान ने बताया कि बैठक के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्कूल को घेर लिया और बैठक बंद करवा कर बमबारी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हालात बेकाबू होते देखकर रैफ और काम्बैट फोर्स को मौके पर बुलाया गया. तृणमूल नेता सोहेल गायेन ने कहा कि बमबाजी और मारपीट करने की बात गलत है. आइएसएफ के कार्यकर्ता खुद बम फेंककर उन लोगों पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा इसलिए वे लोग कर रहे हैं कि क्यों कि उन्हें हार का डर सता रहा है.
Check Also
आदिवासी महिला को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। तृणमूल के एक पंचायत मेंबर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में एक आदिवासी महिला को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। …
Baat Hindustan Ki Online News Portal