Breaking News

जो लोग निर्दलीय उम्मीदवार बनकर नामांकन भरे हैं, वे 20 जून को अपना नामांकन वापस कर लें

 

 

 

हावड़ा. पंचायत चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार बनकर नामांकन भरा है. इन उम्मीदवारों‍ को चेतावनी देते हुए नामांकन वापस लेने की अपील की गयी है. डोमजूर के सलप में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक व सदर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कल्याण घोष ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिली है और वे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर नामांकन भरे हैं, वे 20 जून को अपना नामांकन वापस कर लें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो आगे चलकर किसी भी हालत में उनकी वापसी तृणमूल कांग्रेस में नहीं होगी. श्री घोष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जनता को भड़का रही है. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि अपने हित की बात को भूलकर पार्टी के बारे में सोचे और ममता बनर्जी की हाथों को मजबूत बनायें. उन्हो‍ं‍ने कहा कि जिसे इस बार मौका नहीं मिला है, वे संयम रखें. पार्टी उनके लिए भी अच्छा करेगी.

About editor

Check Also

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO  की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *