
हावड़ा,
हाव़ड़ा के मालीपांचघड़ा थाना की पुलिस ने एक छिनतई हुए मोबाइल को बरामद कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सुभ्रजीत पात्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गत 15 जून की दोपहर करीब 2 बजे मालीपंचघड़ा थानांतर्गत बांधाघाट पर सुरेंद्र नाथ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा खड़ी थी। इस दौरान एक बदमाश हेलमेट पहने हुए स्कूटी चलाते हुए आया और छात्रा का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। छात्रा ने तुरंत मालीपांचघड़ा थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला की जांत शुरू करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उक्त स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान की। इसके बाद जब स्कूटी के मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि पांच महीने से अधिक समय पहले उसने अपनी स्कूटी एक व्यक्ति को बेचा था। पुलिस ने बाद में उस व्यक्ति का पता लगाया गया और आरोपी सुभ्रजीत पात्र को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि सुभ्रजीत स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के बिना ही स्कूटी का उपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद कर ली है। इस मामले की जांच जारी है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal