Breaking News

बांग्लादेश सीमा से बीएसएफ ने फेंसेडिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की

 

कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद व नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास अभियान चलाकर अलग-अलग घटनाओं में 865 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप के साथ दो किलोग्राम गांजा जब्त किया है।  तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में पार कराने की फिराक में था। एक बयान में बताया गया कि जब्त फेंसेडिल बोतलों की अनुमानित कीमत 1,88,988 रुपये है। इनमें सीमा चौकी जलंगी इलाके से 141 वीं वाहिनी के जवानों ने सघन तलाशी लेकर 300 बोतल फेंसेडिल बरामद किया। हालांकि तस्कर अंधेरे और झाडिय़ों का फायदा उठाकर भाग निकला।

अन्य घटनाओं में सीमा चौकी हलदरपारा, दौलतपुर, बौसमरी, अशरीदाह, चरलखली, दोबरपारा इलाके से जवानों ने 565 बोतल फेंसेडिल और दो किलोग्राम गांजा जब्त किया। जब्त सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *