कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ संयुक्त आपरेशन में मालदा जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। रविवार को एक बयान में बताया गया कि खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 159वीं वाहिनी के क्षेत्र बौक्सिनगर गांव में फेदू मंडल के घर छापेमारी कर यह सफलता मिली। मादक पदार्थों की बांग्लादेश में तस्करी की जानी थी। जवानों को सूचना मिली थी कि घर में तस्करी के लिए मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है। इसके बाद छापेमारी में मौके से 400 ग्राम संदिग्ध हेराइन, 2.6 किलोग्राम ओपियम, 4.3 किलोग्राम सोडियम कार्बोनेट और एक बोतल एसिटेल क्लोराइड जब्त किया गया। इस दौरान फेदु मंडल और चंडी मंडल को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों और जब्त सामानों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एनसीबी, कोलकता को सौंप दिया गया है।
159वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।