
हावड़ा. बकाया ओवरटाइम और वेतन नहीं मिलने से नाराज हुगली नदी जलपथ परिवहन समवाय समिति के अंतर्गत चलने वाली स्टीमर के चालकों ने अचानक काम बंद कर दिया. चालकों के काम बंद करने से फेरी सेवा तीन घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रही, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी करना पड़ा. समिति के आश्वासन के बाद फेरी सेवा फिर से बहाल हुई. चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शनिवार तक बकाया राशि नहीं दी गयी, तो वे लोग अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे से अचानक फेरी सेवा बंद हो गयी. टिकट काउंटर बंद कर दिये गये. टिकट ले चुके यात्रियों को उनके रुपये वापस कर दिये गये. करीब तीन बजे फिर से फेरी सेवा बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. स्टीमर के चालक संजय पात्र ने बताया कि ओवरटाइम के साथ पिछले दो महीने का वेतन भी बकाया है. समय पर वेतन नहीं मिलने से उनलोगों को परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थित पिछले दो-तीन वर्षों से बनी हुई है. अगर अगले शनिवार तक भुगतान नहीं होता है तो वे लोग फिर से हड़ताल पर चले जायेंगे.

Baat Hindustan Ki Online News Portal