Breaking News

कोलकाता में मना योग दिवस

संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता : योग से ही रोग से मुक्ति मिल सकती है। यही वजह है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने देशभर में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  21 जून को विश्व योग दिवस के रूप मे मनाया जाता है । पीएम के दिखाए गए रास्ते पर बढ़ते हुए कोलकाता के संतोष मित्र स्क्वायर स्थित नींबू तल्ला शिशु उद्यान में योग दिवस मनाया गया।

हजारों की संख्या में छात्र  छात्राएं सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। वार्ड नंबर 50 के पार्षद सजल घोष के अगुआई में यह आयोजन किया गया। इस भगमभगवाले जिंदगी में अगर स्वस्थ रहना है तो योग ही एकमात्र उपाय है। आपको बताएं कि कोलकाता के इस योग शिविर ने संपूर्ण राज्य में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *