हावड़ा: राज्य में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस सतर्कता बरतते हुए विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है। इसके तहत, हावड़ा के डोमजूर थानांतर्गत दक्षिण कोरोला इलाके के एक तालाब से गुरुवार को तीस बम बरामद किए गए हैं। इस घटना में पुलिस ने मिनसर शेख नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, मिनसर शेख के रिश्तेदार निजाम मल्लिक ने बताया कि डोमजूर थाना की पुलिस मिनसर शेख को पहले पूछताछ के लिए लेकर गयी थी। इस दौरान मिनसर ने अपने घर में बम रखे होने की बात बतायी। इसके बाद, डोमजूर थाने की पुलिस उसके घर पहुंची, जहां मिनसर की पत्नी ने बताया कि उसने डर के मारे सारे बमों को तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने जाल लगाकर तालाब से बमों को बरामद किया। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त इलाका किसी भी चुनाव से पहले काफी संवेदनशील बन जाता है। इस कारण पुलिस के द्वारा पहले से ही अतिरिक्त निगरानी की जाती है। इस घटना पर मिनसर शेख के परिजनों का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने अपने घर में इतने सारे बम क्यों जमा किए थे। पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बम चुनाव को देखते हुए ही जमा किए गए थे। इस मामले की जांच जा रही है।