कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम कर करीब 20 लाख रुपये मूल्य की 3,916 पीस प्रतिबंधित याबा टैबलेट (एक प्रकार का ड्रग्स) की बड़ी खेप के साथ 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त किया है। गुरुवार को एक बयान में बताया गया कि तस्कर इसे सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था।
अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी बोयराघाट इलाके से 115वीं वाहिनी के जवानों ने एक विशेष आपरेशन में बुधवार को इन मादक पदार्थों को जब्त किया। हालांकि तस्कर मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकला। जब्त याबा टैबलेट की अनुमानित कीमत 19.58 लाख रुपये है। हेरोइन की कीमत भी लाखों में है। बयान के अनुसार, जवानों ने सीमा चौकी के एंट्री प्वाइंट पर एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोका तो वह अचानक भीड़ का फायदा उठाकर बाइक को छोड़कर भाग निकला। बाइक की गहन तलाशी ली तो फ्यूल टैंक के पास छिपाकर रखे गए मादक पदार्थों की खेप बरामद की गई। जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिए रघुनाथगंज थाने के हवाले कर दिया गया है। इधर, इस सफलता पर 115वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों की सतर्कता की वजह से तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।