हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के जगतबल्लवपुर में पहुंचे सिचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्यपाल भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. एक राज्यपाल को यह शोभा नहीं देता है. श्री भौमिक ने कहा कि भाजपा, वाममोर्चा, कांग्रेस के अलावा अधिकतर मीडिया एक जुट होकर राज्य सरकार को नीचा दिखाना चाह रही है, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती जबरन है. पूरे राज्य में 78 हजार बूथ है. सिर्फ 50 बूथों को संवेदनशील घोषित कर केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है. केंद्र सरकार चाह रही है कि राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हो और यहां की जनता गणतांत्रिक अधिकार से वंचित रहे.