हावड़ा : आखिरकार हावड़ा में लगने वाले ऐतिहासिक मंगलाहाट का दिन सोमवार व मंगलवार के बजाय शनिवार व रविवार को करने के हावड़ा नगर निगम के प्रस्ताव पर कपड़ा व्यवसायी सहमत हो गए हैं। हावड़ा मैदान से कुछ माह बाद शुरू होने वाली मेट्रो सेवा के मद्देनजर भीड़ से निपटने के लिए निगम प्रशासन ने कपड़ा व्यापारियों को मंगलाहाट का दिन बदलने का प्रस्ताव दिया था। काफी विचार विमर्श के बाद अब व्यवसायियों को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। शुक्रवार को मंगलाहाट के व्यवसायियों ने हावड़ा नगर निगम के मुख्य प्रशासक डा सुजय चक्रवर्ती को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी।वेस्ट बंगाल टेक्सटाइल इंडस्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम में आकर अपनी सहमति दी है। संस्था के अध्यक्ष कामाख्या साहा ने कहा, हम विकास के लिए प्रशासन के प्रस्ताव को स्वीकार कर रहे हैं। हमने हावड़ा निगम अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित कर दिया है। हमने मंगलाहाट को सोमवार और मंगलवार के बजाय शनिवार और रविवार को आयोजित करने के प्रस्ताव को शीघ्र लागू करने का भी अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर मंगलाहाट लगता है, वहां निगम मुख्यालय से लेकर कई सरकारी कार्यालय, हावड़ा जिला अदालत, जिला अस्पताल, स्कूल और कालेज हैं। मंगलाहाट में दोनों दिन हजारों लोग आते हैं, जिसके चलते वहां ट्रैफिक नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, हावड़ा मैदान से मेट्रो सेवा कुछ माह बाद शुरू होने से लोगों की आवाजाही और बढ़ेगी। ऐसे में सप्ताह के पहले दिन सोमवार और मंगलवार को मंगलाहाट लगने से लोगों व पुलिस प्रशासन की परेशानी और बढ़ने वाली थी। इसलिए निगम ने सप्ताह के अंत में सार्वजनिक अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को हाट लगाने का प्रस्ताव दिया था। निगम प्रशासक डा सुजय चक्रवर्ती ने इसको लेकर व्यापारियों के साथ बैठक भी की थी और मंगलहाट का दिन बदलकर शनिवार और रविवार करने का प्रस्ताव रखा था। इधर, व्यापारिक संगठनों द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद हावड़ा निगम द्वारा अब इसे शीघ्र ही लागू करने की उम्मीद है। चक्रवर्ती ने कहा, जिला प्रशासन से बात कर इसे जल्द लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।