कोलकाता : बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने अब पंचायत चुनाव संपन्न होने के 15 दिनों बाद तक केंद्रीय बलों को राज्य में तैनात रखने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर यह मांग उठाई है और इसके लिए 2021 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हुई भारी हिंसा का हवाला दिया है। सुवेंदु ने कहा- 2021 की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती के बाद राज्य में कम से कम 15 दिनों तक केंद्रीय सशस्त्र बलों को रखा जाना जरूरी है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होने हैं जबकि मतगणना 11 जुलाई को है। विपक्षी दलों की मांग पर हिंसा के मद्देनजर कलकत्ता हाई ने राज्य में पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 822 कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal