हावड़ा. शनिवार को डोमजूर के सलप में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (सदर) के अध्यक्ष व विधायक कल्याण घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को दल से वहिष्कार कर दिया गया है. इन दोनों नेताओं के नाम मिनती सेनापति और असलम मल्लिक हैं. उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने पर इन दोनों ने कांग्रेस का दामन थाम कर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बने हैं.
मालूम रहे कि मिनती सेनापति पंचायत प्रधान थीं. पार्टी इन नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेगी. श्री घोष ने बताया कि तृणमूल के ऐसे कई नेता हैं, जो टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इन नेताओं की सूची तैयार की गयी है. किसी भी स्थिति में इन नेताओं की वापसी तृणमूल कांग्रेस में नहीं होगी. अगर ये जीत भी जाते हैं,
तो भी इन्हें पार्टी में नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी जिसे टिकट देगी, वही अंतिम फैसला होगा. पार्टी के खिलाफ जाने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.