भानु साह
हावड़ा. महंगाई भत्ता (डीए) सहित कुल तीन मांगों को लेकर संग्रामी संयुक्त मंच की ओर से शहीद मिनार पर धरना-प्रदर्शन जारी है. रविवार को फिर से एक नयी मांग को लेकर मंच की ओर से एक रैली निकाली गयी. यह रैली हावड़ा से निकली, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए शहीद मिनार पहुंची. रैली में सैकड़ों की संख्या में वाम समर्थित सरकारी कर्मचारी शामिल हुए. रैली में शामिल संग्रामी संयुक्त मंच के भास्कर घोष ने बताया कि डीए सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 150 दिनों से धरना-प्रर्दशन जारी है. बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक उनलोगों के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को नयी मांग को लेकर रैली निकाली गयी है. श्री घोष ने कहा कि मंच की ओर से मांग की गयी है कि पंचायत चुनाव में प्रत्येक बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाये. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे लोग चुनाव वहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बाद केंद्रीय बल पहुंची तो है, लेकिन संख्या बेहद कम है. प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बल की तैनाती के लिए 2500 कंपनी की जरूरत है, लेकिन बताया जा रहा है कि इतनी संख्या में केंद्रीय बल नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के ऊपर उनलोगों का भरोसा है, लेकिन पुलिस की संख्या मात्र 44 हजार है और चुनाव में पुलिस स्वाधीन होकर काम नहीं करती है.
रैली में शामिल मंच के शिवराज तिवारी ने कहा कि वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी की हत्या हुई थी. उनका शव बूथ से कुछ मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी के पास मिला था. अगर प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होती है, तो इस हालत में उनलोगों को चुनाव वहिष्कार करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होगा.