सोनु झा
कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक बार फिर तस्करो के मंसूबे नाकाम कर 12.86 लाख रुपये से अधिक कीमत के बीड़ी पैकेट्स, चश्मा, दवाएं और चिकित्सा उपकरणों की बड़ी खेप जब्त की है। तस्कर इच्छामती नदी के रास्ते इन सामानों की भारत से बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास कर रहा था। बीएसएफ ने सोमवार को एक बयान में बताया कि 118वीं वाहिनी की सीमा चौकी बोलताला के जवानों ने एक पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार शाम में इसे जब्त किया। जब्त सामानों का अनुमानित बाजार मूल्य 12,85,642 रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष खबर पर पहले से सतर्क जवानों ने इच्छामती और बाराकुल नदियों के संगम पर कुछ संदिग्ध वस्तुओं को पानी की धारा में बहते हुए देखा। जवानों ने तुरंत स्पीड बोट से वहां पहुंचकर नदी से 10 बोरियां निकाली, जिनमें से बड़ी मात्रा में बीड़ी के पैकेट्स, चश्मा, दवाएं और चिकित्सा उपकरण बरामद हुए।जब्त सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, हिंगलगंज को सौंप दिया गया है।
इधर, इस सफलता पर बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी ने साफ कहा कि बीएसएफ जवान किसी भी हालत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।