सोनु झा
कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों के मंसूबे नाकाम कर विभिन्न घटनाओं में लाखों मूल्य के 36 पैकेट मछली के अंडे (बीज) जब्त किए हैं।एक बयान में मंगलवार को बताया गया कि जब्त मछली के अंडों का बाजार मूल्य 4,75,000 रुपये है। तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में पार कराने की फिराक में था। अधिकारियों ने बताया कि सीमा चौकी रनघाट, 68वीं वाहिनी के जवानों को सोमवार को खबर मिली कि उनके इलाके से मछली के अंडों की तस्करी होने वाली है। तत्पश्चात जवानों ने चौकसी बढ़ा दी और इलाके में एंबुश लगाया। एंबुश पार्टी ने 7–8 तस्करों को सीमा की तरफ जाते हुए देखा। जवानों ने तस्करों का पीछा किया और ललकारा तो तस्कर सामानों को वहीं छोड़कर भाग गए। जवानों ने मौके से 23 प्लास्टिक पैकेट मछली के अंडों से भरे हुए जब्त किए।एक अन्य घटना में सीमा चौकी सीमा बोलतला इलाके से 118वीं वाहिनी के जवानों ने 13 पैकेट मछली के अंडे जब्त किए।

जब्त सामानों को आगे की कार्रवाई के लिये संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमेशा मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं और उनकी नजरों से तस्करों की कोई भी हरकत नहीं छुप सकती। उन्होंने कहा कि तस्कर नये–नये तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवान उनके प्रयासों को विफल कर देते हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal
