संगमित्रा सक्सेना
कोलकाता: जलपाईगुड़ी में पंचायत चुनाव की प्रचार करने गई थी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। सूत्रों के आधार पर प्रचार खत्म होने के बाद कॉप्टर से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी सीएम। मौसम खराब होने के कारण आनन फानन में कॉप्टर को लैंड किया गया। कॉप्टर से उतरने के दौरान सामान्य दुर्घटना की शिकार हुई सीएम ममता बनर्जी। लेकिन बड़ी कोई आपदा की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री, कॉप्टर के पायलट तथा सहयात्री फिलहाल सही हैं।

 Baat Hindustan Ki Online News Portal
Baat Hindustan Ki Online News Portal
				 
						
					 
						
					