गोविंद कुमार
मधुबनी:बकरीद पर्व सफलता पूर्वक मनाने के लिए देवधा थाना में शांति समिती की बैठक थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में बकरीद पर्व हर्ष उल्लास से मनाने हेतु उपस्थित लोगों ने विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
बैठक में थाना की ओर से मिथिलेश कुमार सिंह, सुमन कुमार के अलावे भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह देवधा मध्य के मुखिया जियाउद्दीन, उत्तरी मुखिया शंभू महतो पूर्व मुखिया नरेश ठाकुर, पूर्व मुखिया असलम अंसारी ,पूर्व मुखिया योगेन्द्र पूर्वे, सरपंच देवधा मध्य जाहीद अंसारी, देवधा उत्तरी सरपंच सुजीत साह,

जयकिशोर दास पंचायत समिति सदस्य प्रेम चंद्र झा, पूर्व सरपंच सफिउर रहमान हसलेन, कैलाश झा रशीद अंसारी, तस्लीम नजाम, तैयब अंसारी, याक़ूब मुबारक सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। और इस पर्व को शांतिपुर तरीके से मनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की संभावनाओं पर गौर करते हुए प्रशासन को स्वस्थ कराया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal