गोविंद कुमार
मधुबनी: आज मधुबनी जिला अंतर्गत ठाढी बस्ती स्थित मां परमेश्वरी के प्रांगण में कुमारी भोजन का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आर्द्रा नक्षत्र के दिन कुमारी भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामीण उपस्थित हो मां के भोग को तैयार करते दिखे। क्या बुढ़े क्या बच्चे सभी सुबह से मां के भोग को तैयार करने में अपनी अपनी योगदान दिया,
प्रसाद तैयार होने के बाद मां परमेश्वरी को भोग पुजारी अशोक झा ने लगाया गया,भोग मे खिर, लड्डू,आम प्रसाद के तौर पर कुमारी कन्याओं पड़ोसा गया,यु तो पुरानी रिती के अनुसार कुमारी भोज कहा जाता है ।
लेकिन कुमारी कन्याओं के साथ बालको को भी भोज में शामिल किया जाता है,इन सबको एक साथ मां के आंगन में बैठाकर भरपेट भोजन कराने की बरसो पुरानी परम्परा आज भी यहां मनाई जाती है, साथ ही उपस्थित सभी लोगों में प्रसाद का वितरण किया जाता है।
आज देर रात तक मां परमेश्वरी के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों को यही प्रसाद दिया जाता है।इस दौरान सुबह से ही पुरा परिसर भक्तिमय बना हुआ है।