– जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट, वृद्धा की हुई थी मौत
हावड़ा. बिहार के सारण जिले में पर्सा इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्धा की मौत हो गयी थी. इस मामले में फरार आरोपी को सारण जिले की पुलिस ने बुधवार की रात को बेंटरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम दिनेश कुमार है. गुरुवार आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे दो दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर पर्सा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
इस घटना की जानकारी देते हुए पर्सा थाने के एएसआइ अरुण कुमार ने बताया कि घटना करीब आठ महीने पहले पर्सा थाना अंतर्गत वीर कुमारी गांव में हुई थी. जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये थे. इस मारपीट में एक वृद्धा जख्मी हुई थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने कुल पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मुख्य आरोपी दिनेश कुमार फरार था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी हावड़ा जिले के बेंटरा में छुपा हुआ है. पर्सा थाने की पुलिस बेंटरा पहुंची और स्थानीय थाने की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी दो भी जल्द गिरफ्तार होंगे.