सोनु झा
कोलकाता : ईद-उल- जुहा (बकरीद) के अवसर पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने गुरुवार को बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आइसीपी पेट्रापोल, महादिपुर सहित अन्य सीमा चौकियों पर बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। एक बयान में बताया गया कि बल की विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों व जवानों ने अलग-अलग सीमा चौकियों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बीजीबी को मिठाइयां भेंट की और बकरीद की शुभकामनाएं दीं।
बयान में बताया गया कि दोनों देशों के सीमा रक्षक बल में सौहार्दपूर्ण संबंध एवं सामंजस्य हैं। सभी प्रमुख त्योहारों एवं राष्ट्रीय महत्व के खास मौकों पर दोनों बलों के बीच सद्भावना के तौर पर शुभकामनाओं एवं मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है। दशकों से दोनों बल अपने त्योहारों के अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दता का रिश्ता कायम रखने के लिए इस परंपरा को सकुशल निभाते आ रहे हैं। इधर, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) आयूष मणि तिवारी, आइपीएस सहित सभी रैंक के अधिकारियों ने इस त्योहार के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ईद-उल-जुहा पर शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में कड़ी चौकसी भी बरत रहा है।