सोनु झा
कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 70वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों के मंसूबे नाकाम कर विभिन्न ब्रांड के 17 एंड्रायड मोबाइल जब्त किये हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1.48 लाख रुपये है। गुरुवार को एक बयान में बताया गया कि तस्कर इन मोबाइल को भारत से बांग्लादेश में पार कराने की फिराक में था। एक पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी सासानी इलाके से बुधवार देर रात जवानों ने इसे जब्त किया।
देर रात जवानों ने दो-तीन तस्करों को तारबंदी की तरफ जाते हुए देखा, जोकि तारबंदी के ऊपर से उस पार कुछ सामान फेंकने की फिराक में था। जवानों ने तुरंत तस्करों को ललकारा और पीछा किया। इसपर तस्कर पैकेट फेंक मौके से भाग निकले। तत्पश्चात, इलाके की गहन तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड के उक्त मोबाइल मिले। जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिये कस्टम कार्यालय, कालियाचक को सौंप दिया है।इधर, इस सफलता पर 70वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया कि सीमा पर बीएसएफ जवान सदैव सतर्कता से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते आ रहे हैं। जिसके चलते तस्करों को हमेशा मुंह की खानी पड़ रही है।