
सुंदरम झा
हावड़ा:कसबा कोलकाता के रहने वाले श्री रेमन पॉल ने हावड़ा रेल स्टेशन ट्राफिक कार्यालय में आ कर जानकारी दी कि उन्होंने आज सुबह 07:04 बजे हावड़ा रेल स्टेशन से कसबा कोलकाता के लिए एक प्रीपेड टैक्सी बुक की थी। लेकिन गलती से उसने दो बैग लैपटॉप, एक आईपैड और अन्य कीमती सामान उस टैक्सी में ही छुट गये। ट्राफिक पुलिस ने टैक्सी का पता लगाया और दो बैग बरामद कर एक घंटे के भीतर रेमन पॉल को सौंप दिए।रेमन पाल ने हावड़ा सिटी पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द बैग बरामद कर वापस देने के लिए धन्यवाद दिया.
Baat Hindustan Ki Online News Portal