हावड़ा. उलबेड़िया के राजापुर थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर इलाके में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बेटा का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का नाम तपन मंडल (58) था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी का नाम कुमारेश मंडल है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार, कुमारेश बेरोजगार था. वह हमेशा नशे में धुत रहता था. बुधवार रात को उसने पिता से रुपये मांगे, लेकिन पिता ने रुपये देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर वह पिता से उलझ गया और तैश में आकर पिता के सिर पर ईंट से हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पत्नी अंजली मंडल ने बताया कि कुमारेश एक महीने से काम पर नहीं जा रहा था. दिन-रात शराब पीता था. रुपये नहीं मिलने पर वह मारपीट करता था. कुछ दिनों से वह डराने के लिए चाकू और लोहे की रॉड लेकर घूमता था. बुधवार की रात उसने रुपये मांगे. रुपये नहीं मिलने पर उसने ससुर पर हमला बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसने बताया कि ससुर घर के अंदर बिस्तर पर मृत हालत में पड़े थे. वहीं पुलिस ने बताया कि कुमारेश से पूछताछ की जा रही है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके बयान में विरोधाभास है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal