Breaking News

शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बेटा ने पिता की हत्या कर दी

हावड़ा. उलबेड़िया के राजापुर थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर इलाके में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बेटा का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का नाम तपन मंडल (58) था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी का नाम कुमारेश मंडल है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार, कुमारेश बेरोजगार था. वह हमेशा नशे में धुत रहता था. बुधवार रात को उसने पिता से रुपये मांगे, लेकिन पिता ने रुपये देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर वह पिता से उलझ गया और तैश में आकर पिता के सिर पर ईंट से हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पत्नी अंजली मंडल ने बताया कि कुमारेश एक महीने से काम पर नहीं जा रहा था. दिन-रात शराब पीता था. रुपये नहीं मिलने पर वह मारपीट करता था. कुछ दिनों से वह डराने के लिए चाकू और लोहे की रॉड लेकर घूमता था. बुधवार की रात उसने रुपये मांगे. रुपये नहीं मिलने पर उसने ससुर पर हमला बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसने बताया कि ससुर घर के अंदर बिस्तर पर मृत हालत में पड़े थे. वहीं पुलिस ने बताया कि कुमारेश से पूछताछ की जा रही है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके बयान में विरोधाभास है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *