हावड़ा :डोमजूर थाना अंतर्गत सलप के तेतुलकुली इलाके में तृणमूल नेता मौमिता प्रमाणिक के घर में बीती रात आग लग गयी. इस अग्निकांड में उनके घर का आधा हिस्सा जल गया. तृणमूल नेता का आरोप है आग शॉर्ट सर्किट से नहीं, बल्कि साजिश के तहत आग लगायी गयी है. उन्होंने आग लगाने का आरोप भाजपा पर लगाया है. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, मौमिता पहले भाजपा कार्यकर्ता थीं. विधानसभा चुनाव के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गयीं.

पंचायत चुनाव को लेकर वह काफी सक्रिय थीं. उनके घर पर बैनर और पोस्टर भी रखे हुए थे. गुरुवार की देर रात उन्होंने देखा कि घर में आग लग गयी है. परिवार के सभी लोगों ने खुद से आग बुझाया. शुक्रवार इस घटना की सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व डोमजूर के विधायक कल्याण घोष पीड़िता के घर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

श्री घोष ने बताया कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का यह हरकत है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलें यह समझ चुकी है कि पंचायत चुनाव में जनता ने उनलोगों को नकार दिया है. यही कारण है कि वे लोग तृणमूल कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं. वहीं भाजपा नेता जयंत दास ने इन आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि हिंसा की राजनीति भाजपा नहीं तृणमूल कांग्रेस करती है. माकपा नेता उत्तम बेरा ने कहा कि वे लोग ओछी राजनीति नहीं करते हैं. भाजपा और तृणमूल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जनता सब समझ रही है. चुनाव में इसका फैसला हो जायेगा.

Baat Hindustan Ki Online News Portal