
मोहाली:मोहाली की रहने वाली राधिका शर्मा अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया,राधिका ने महज 4 सेकंड में फोन पर A से लेकर Z लिखने का रिकॉर्ड बनाया है, राधिका भारत की पहली लड़की है जिसकी उम्र 13 वर्ष है और 9वी कक्षा की छात्रा है, राधिका ने बताया कि जहां आम लोगों को फोन पर मैसेज भेजने में काफी दिक्कत आती है तो वही राधिका एक उंगली की मदद से 4 सेकंड में A to Z लिख लेती है, यह उसने बताया कि उसे ऑनलाइन क्लासेस के कारण इसकी लत लगी जब उसने प्रैक्टिस कर ABCD के 26 लेटर महज 4 सेकंड में ही लिख ली.
Baat Hindustan Ki Online News Portal