ताराडीह: प्रखंड के बैका मदरिया स्थित दादपट्टी स्थि हनुमान मंदिर में आज शुक्रवार के दिन वीर बजरंगी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुबह से ही इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है ।हनुमान जी की प्रतिमा खास तौर पर कोलकाता से मंगाई गई है जो देखने में भव्य है। कुमुद चौधरी ने बताया कि हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संकट मोचन मंदिर मैं सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया है, आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई और बजरंगबली की मूर्ति स्थापना करने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है, इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण बूढ़े बच्चे शामिल हैं और सब मिलकर हनुमान जी की आराधना करते नजर आए.
Baat Hindustan Ki Online News Portal