हावड़ा ः ग्राम पंचायत प्रत्याशी पर जानबूझ कर क्षेत्र में पेयजल बंद करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना से बांकड़ा- 2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के जमादार मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। इस घटना को लेकर प्रत्याशी के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। बांकड़ा जांच केंद्र की पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तृणमूल ग्राम पंचायत उम्मीदवार अनिरुल इस्लाम सरदार ने इस क्षेत्र के एक हिस्से में पानी काट दिया है। पानी नहीं मिलने पर इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अजहरुद्दीन मंडल नाम के एक स्थानीय निवासी ने शिकायत की कि उन्हें बकरीद के दिन से पानी नहीं मिल रहा है। सरकारी परियोजना का पानी क्यों रोका जायेगा? आरोप है कि प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र को अधिक पानी देने के लिए पड़ोसी क्षेत्र का पानी काट दिया है। उनकी मांग है कि सबको पानी दिया जाए। अनिरुल इस्लाम मल्लिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि किसी ने साजिश के तहत ऐसा किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि स्थानीय लोगों को पानी मिले। पेयजल आपूर्ति सामान्य होने पर स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।ग्राम पंचायत प्रत्याशी पर पेयजल आपूर्ति बंद करने का आरोप