सौरभ झा
कटिहार:कटिहार के पांच प्रखंडों के लिए नये बीडीओ नियुक्त किए गये हैं। कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के लिए मुकेश कुमार, अमदाबाद प्रखंड के लिए दुर्गेश कुमार को नया प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है। सत्येन्द्र सिंह को समेली प्रखंड के बीडीओ का पदभार सौंपा गया वहीं आराधना कुमारी को मनसाही प्रखंड के लिए बीडीओ नियुक्त किया गया है। फलका ब्लॉक के लिए विजय कुमार को बीडीओ बनाये गये है
Baat Hindustan Ki Online News Portal