हावड़ा:आने वाले दिनों में अल्पसंख्यक लोगों को इस बात का एहसास होगा कि राजनीति में उनका इस्तेमाल किया जाता है. उन्हें इंसान नहीं समझा जाता है. सिर्फ वोट बैंक के बारे में सोचा जाता है. और जिस दिन अल्पसंख्यक लोगों को इस बात का एहसास होगा तब वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे.ऐसा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तब की जब वे आज शाम संकरायल में चुनाव प्रचार के लिए आये थे. यहां उन्होंने 3 के गई की पोल से मानिकपुर तक पांच क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ रंगारंग जुलूस निकाला. उसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक सभा की. जहां उन्होंने हमला बोला विभिन्न मुद्दों पर मंच से सत्ता पक्ष को.
Tags Sukanto Majumdar
Check Also
नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।
HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal