
हावड़ा के जगतबल्लवपुर इलाके में बंद दुकान के घर से एक युवक का मृत शव बरामद होने से इलाके में फैली सनसनी, स्थानीय सूत्रों की माने तो मृत युवक का नाम मुस्तकीम खान है. वह हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है और काम की खोज में वह यहां आया था साथ ही व यहा रहता था, इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है की बीती रात तीन दोस्तों एक साथ बैठकर जमकर शराब पी थी, इस घटना के बाद एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ कर रही है वही और अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, साथी जगतबल्लवपुर थाना पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह स्वाभाविक मृत्यु है या खून दोनों पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Baat Hindustan Ki Online News Portal