संघमित्रा सक्सेना
हुगली: चुनाव आते ही दीवाल लिखने की सिलसिला जारी हो जाती है। रविवार, छुट्टी के दिन टीएमसी, भाजपा, माकपा के समर्थकों को दीवाल लिखते देखा गया। क्योंकि चुनाव अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, आपको बता दे कि हुगली स्थित चंडीतल्ला 1 नंबर ब्लॉक मोशट पंचायत के अंदर आती है। उक्त इलाके की 134 नंबर पाट में टीएमसी उम्मीदवार शुभेंदु दास ,भाजपा की ओर से कुंतल माझी और माकपा की ओर से अशोक हालदार पंचायत सदस्य पद के लिए अपना किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं पंचायत समिति पद के लिए टीएमसी उम्मीदवार के रुप मेअंकिता खां संतरा है जिसे टक्कर दे रही है माकपा प्रार्थी मंजुसा परूई। लेकिन यहां भाजपा ने अपनी उम्मीदवार नहीं दिया है।
जिला परिषद पद की उम्मीदवार टीएमसी के भोलानाथ चटर्जी हैं, जो टीएमसी चंडी तल्ला 1 नंबर ब्लॉक के वर्तमान ब्लॉक सभापति भी हैं।
चंडी तल्ला 135 नंबर पाट के टीएमसी उम्मीदवार हैं अंजली दास तो वहीं भाजपा उम्मीदवार सुलता माझी और माकपा उम्मीदवार जया माझी हैं किस्मत आजमा रही हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अंकिता खां संतरा के खिलाफ माकपा उम्मीदवार मंजूसा पारूई है लेकिन यहां भी कोई भाजपा उम्मीदवार नहीं है। जिला परिषद पद की उम्मीदवार भोलानाथ चोट्टोपाध्याय के विपरीत माकपा प्रार्थी हिमाद्री अदक और भाजपा प्रार्थी अरिंदम घोष है।
चंडी तल्ला 1 नंबर ब्लॉक के
पीएस 20 मोशात की पंचायत उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अनिमेष दास से लोगों की खास लगाव हैं। यहां भाजपा उम्मीदवार अशोक दास और माकपा उम्मीदवार संजीत धारा है।2018 पंचायत चुनाव में हुगली चंडी तल्ला 1नंबर ब्लॉक में एक ही पाट था लेकिन इसबार इसको 134 और 135 दो भागों में बांटा गया है। चुनाव और कुछ ही दिन शेष रह गए है। इसलिए सभी दलों के समर्थक अपनी जीत दर्ज कराने के लिए दीवाल लिखने में व्यस्त नजर आए। सबसे खास बात इस इलाकी है जहां अलग अलग दलों के उम्मीदवारों के बीच अच्छे सम्पर्क है। सबसे पहले वह एक दूसरे के सहायक हैं। और यही बात इस इलाके को चुनाव मे अन्य जगहो से अलग दर्शाती है। लोगों का कहना है कि सबसे पहले तो हम अच्छे पड़ोसी हैं उसके बाद राजनीति में प्रतिद्वंदी है अपने संपर्क को राजनीतिक द्वेष के कारण खराब नहीं करना यही हमारी प्राथमिकता है।