हावड़ा:पुलिस को लेकर लोगों के मन में धारणाएं तरह-तरह की है कभी लोग कहते हैं कि पुलिस लोगों से धन की उगाही करती है झूठे केस में अंदर कर देती है लेकिन यह क्या हावड़ा सिटी पुलिस का यह चेहरा देखने से ऐसा तो नहीं लगता,हावड़ा सिटी पुलिस के गोलाबारी ट्राफिक डिपार्टमेंट की ओर से आज असहाय व गरीबों के बीच भोजन कराया। रोटी ऑन व्हील गाड़ी को मंगलवार गोलाबारी ट्रैफिक कार्यालय के सामने लगाया गया और राह चलते राहगीरों व असहाय लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया लोग कतार वध तरीके से खड़े होकर भोजन लिए वह भरपेट गरम गरम रोटी और सब्जी का आनंद उठाया साथ ही इस तरह के आयोजन के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की सराहना की,
राहगीर रोशन अली ने बताया कि लोगों के अंदर पुलिस उल्ला लेकर तरह-तरह की हारना आए हैं लेकिन हावड़ा सिटी पुलिस का यह बदलता चेहरा लोगों में पुलिस के प्रति हेली धारणाओं को दरकिनार कर देगी। हावड़ा सिटी पुलिस व सिटी पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से समय-समय पर कई तरह के सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है सभी रक्तदान कभी यातायात को लेकर जागरूक पैदा करना कभी साइबर क्राइम को लेकर लोगों में जानकारी देना पुलिस के बदलते चेहरे को लोगों ने काफी सराहा है.