
संघमित्रा सक्सेना
दक्षिण 24 परगना: मंगलवार रायदिघी विधानसभा अंतर्गत मथुरापुर 1 नंबर ब्लॉक में माकपा और आई एस एफ की ओर से महाजुलूस निकली गई। भगवानपुर मोड़ से लेकर बेलुनी मोड़ तक यह जुलूस निकाला गया। माकपा की ओर से कांति गांगुली ने नेतृत्व दी। और आई एस एफ कर्मियों को हौसला बड़ाए नौशाद सिद्दीकी।

माकपा और आई एस एफ की महाजुलुस में विशाल जनसैलाब देखने को मिला है,क्या ये भीड़ वोट में तब्दील होगा? न सिर्फ विधानसभा चुनाव के प्रचार की तरह खोखला साबित होगा। 8 जुलाई को पंचायत चुनाव है और 11 जुलाई को चुनाव के नतीजा आयेंगे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal