
चिरूगुडा स्टेशन के नजदीक रेल लाइन पर बैठकर प्रदर्शन करने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कई सारी लंबी दूरी की ट्रेन है विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई है साथ ही कुछ ट्रेनों के यात्रा करने की दूरी कम कर दी गई है कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई है,
विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी होने वाली ट्रेनों की तालिका में हावड़ा और शालीमार की ओर आने वाली ट्रेनों के नाम हैं 15022 गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस,22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस,12809 मुंबई हावड़ा मेल,12129 पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस,18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस,12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस,12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस,12872 टितलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस,08160 टाटा खड़गपुर मेमू.
हावड़ा और शालीमार से जाने वाली ट्रेनें 22861हावड़ा के बी जे इस्पात एक्सप्रेस,12262 हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस,12021 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी.
कैंसिल की जाने वाली ट्रेन 08071 खरगपुर टाटा पैसेंजर/08072 टाटा खड़गपुर पैसेंजर
यात्रा दूरी कम करने वाली ट्रेनें 18033 हावड़ा घाटशिला खरगपुर तक चलाई जाएगी वही वापसी में,18034 घाटशिला हावड़ा को खड़गपुर यात्रा शुरू की जाएगी.
Baat Hindustan Ki Online News Portal